Jamui में छात्र का शव आहर से बरामद, परिजनों ने कहा प्रेमिका से…

Jamui

Jamui : जमुई में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे छात्र की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के सरारी गांव स्थित आहर से छात्र का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया। मृतक छात्र की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास सिंह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि वह फ़िलहाल सिरचंद नवादा मोहल्ला में अपने परिवार के साथ रहता था। छात्र के गले में बेल्ट लिपटा हुआ था और उसके दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे। शव को देख के प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को आहर में फेंक दिया गया है। शव में दुर्गंध होने के बाद स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश सुमन, थानाध्यक्ष हारून मुस्ताकने जांच शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल के आसपास और परिजनों से मामले की जानकारी ली। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर छानबीन की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक बिहारशरीफ के जे पी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था।

मृतक के पिता विकास सिंह ने बताया कि उनका पुत्र शुभम कुमार गया से परीक्षा देकर 10 जुलाई बुधवार की शाम जमुई आया था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और किसी लड़की से मिलने सरारी गांव पहुंच गया। बुधवार की रात ही उसकी हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया गया था। बुधवार की शाम से ही उनके पुत्र का मोबाइल बंद बता रहा था, फिर आज शुक्रवार को उनके पुत्र का शव मिला है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

यह भी पढ़ें- Buxar में अवैध शराब और कार्बाइन के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार

जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट

Jamui Jamui Jamui Jamui
Share with family and friends: