मुहर्रम को लेकर मोतिहारी पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन अलर्ट

मुहर्रम को लेकर मोतिहारी पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन अलर्ट

मोतिहारी : मुहर्रम पर्व को लेकर कई जिलों में जुलूस को लेकर अप्रिय घटना घटी है। जिसके बाद पूर्वी चंपारण के जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पूर्वी चंपारण जिले में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस मजिस्ट्रेट की शत्-प्रतिशत तैनाती होने के साथ साथ ड्रोन कैमरे से भी नजर रखने की रणनीति बनाई हैं।

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी थानों को फ्लैग मार्च करने सभी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होने का दावा किया है। वहीं पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश मिश्रा ने मुहर्रम पर्व में सुरक्षा को लेकर हर प्रबंध करने का दावा करते हुए कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर भी पुलिस विशेष नजर रखेगी ताकि कोई भी व्यक्ति किसी तरह के भ्रामक खबर को ना फैलाएं। वहीं ड्रोन कैमरे के से निगरानी के साथ-साथ डीजे बजाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही जो व्यक्ति भी कानून तोड़ेगा उसे पर पुलिस शख्ती दिखाएगी।

यह भी पढ़े : गंडक नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर, कई गांव हुए प्रभावित

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सोहराब आलम की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: