Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Ranchi : मोहर्रम का चंदा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, यह है पूरा मामला…

Ranchi : राजधानी रांची में मोहर्रम का चंदा नहीं देने पर एक बैंक्वेट हॉल के संचालक को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद इसको लेकर बैंक्वेट हॉल के संचालक ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला कांके थाना क्षेत्र के रिंह रोड का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद तहकीकात शुरु कर दी है।

चंदा कल देने की बात देने लगा धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड में स्थित सुनैना बैंक्वेट हॉल में कल रात बैंक्वेट हॉल में कुछ लोग चंदा मांगने आए। उनमें से एक व्यक्ति अंदर आकर मुझसे चंदा मांगा। मैने उससे कहा कि कल आना कल चंदा दे दूंगा। इतना कहते ही व्यक्ति भड़क गया और मुझे देख लेने की धमकी देने लगा।

ये भी पढ़ें- Chaibasa : अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो युवको की चली गई जान… 

जब मैने इसका विरोध किया तो कहने लगा कि देख लेना तुम्हारे यहां की फंक्शन होते हैं। यदि चंदा नहीं दिया तो अच्छा नहीं होगा। आगे यहां गोली भी चल सकती है। यह कहते हुए व्यक्ति धमकी देते हुए निकल गया। घटना के बाद बैंक्वेट हॉल संचालकों में खौफ का माहौल है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Ranchi Ranchi Ranchi