रांची. सीएम हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान अजय कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची के पुनर्विकास एवं विस्तार से संबंधित प्रस्तावित कार्य योजना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस बीच सीएम ने उन्हें कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स के पुनर्विकास कार्यों की ली जानकारी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के बीच राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के नए साइट विकास एवं पुनर्विकास प्रस्ताव के तहत पुराने ओपीडी, आईपीडी और अकादमिक ब्लॉक का नवीनीकरण, निदेशक, एमएस, एडीएल के लिए नए आवास बंगले, निदेशक एवं डीन, नवीन फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग, भवन निर्माण, नए ओपीडी ब्लॉक का निर्माण, ढके हुए रास्ते, जल निकासी की आपूर्ति, सीमा दीवार और गेट, विद्युत कार्य, प्रस्तावित कार्य, सड़क विकास इत्यादि पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कार्य योजना की बिंदुवार जानकारी लेते हुए विभागीय प्रधान सचिव को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे।