बहुत जल्द मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, आज 5 जिलों में वर्षा के संकेत

पटना : पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से बिहार सहित राजधानी पटना में मानसून कमजोर हो चुका है। उत्तर बिहार के जिलों में छिटपुट वर्षा दर्ज की जा रही है तो दक्षिण बिहार के जिलों में भी एक दो जगह पर छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस भरी गर्मी बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, अजमेर, दमू, मंडला रायपुर और उड़ीसा तट के पास बने डिप्रेशन के केंद्र से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा है। इसके प्रभाव से बिहार में सोमवार 22 जुलाई तक मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन मंगलवार 23 जुलाई से राज्य के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।

23 जुलाई से बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 23 जुलाई से बिहार में मानसून एक बार फिर दस्तक सकता है, जो राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में पूरी तरह सक्रिय रहेगा। वहीं उत्तर बिहार में भी भारी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 23 और 24 जुलाई को पूरे राज्य में वर्षा के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन रविवार और सोमवार को विशेष राहत की उम्मीद नहीं है।

रविवार को दक्षिण बिहार के किसी भी जिले में वर्षा की कोई संभावना नहीं दिख रही है, जबकि उत्तर बिहार के पांच जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है। इनमें बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिला शामिल है। इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ एक दो जगहों पर बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

गोपालगंज का सबसे अधिक तापमान

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी पटना में 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हालांकि किसी भी जिले में 35 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज नहीं किया गया। वहीं शनिवार को राज्य में मात्र पांच जगहों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई। इनमें बेतिया के कोटवा में 45.6 मिलीमीटर, सीवान के पंचरुखी 45.4 मिलीमीटर, सीवान की दरौली में 40, सीवान सदर 27.2 और खगड़िया 27 मिलीमीटर वर्षा हुई।

यह भी पढ़े : मोतिहारी व बेतिया में आज भारी बारिश का अलर्ट, बिहार में अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिये

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img