Sheikhpura में बजरंग दल ने किया पौधरोपण, सुरक्षा का जिम्मा भी उठाया

Sheikhpura

शेखपुरा: शेखपुरा के गिरिहिंडा पहाड़ी पर बजरंग दल ने सावन के पहले सोमवारी के अवसर पर पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्या अतिथि शेखपुरा थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उसकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ पौधों की कमी की वजह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है साथ ही भीषण गर्मी भी पड़ रही है।

बारिश की कमी हो रही है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक मनोहर कुमार सोनी ने कहा कि मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि पौधे लगाएं और समाज के लोगों के जीवन को बचाएं। उन्होंने कहा कि इस बार लगभग दस हजार पौधे लगाने का हमने निश्चय किया है। इस काम में हमें वन विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है।

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक मनोहर कुमार सोनी, निखिल मोदी, पंकज पासवान, मनीष कुमार, अमर कुमार, दीपक लाल यादव, सागर मिश्रा, सानिया कुमारी, प्राची कुमारी, प्रियंका कुमारी , साजन कुमार, अशोक कुमार यादव, रोहित कुमार, आशीष कुमार, राजशंकर सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर ढाई सौ पेड़ लगाए गए, जिसकी रक्षा का भी बीड़ा बजरंग दल ने उठाया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Court जा रहे थे पिता पुत्र, अपराधियों ने रास्ते में रोक कर मारी गोली

शेखपुरा से कुमार सुबिद की रिपोर्ट

Sheikhpura Sheikhpura

Sheikhpura

Share with family and friends: