रांची. झारखंड का विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इसमें जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री से घोषणा पत्र पर जवाब की मांग को लेकर सदन में धरने पर बैठक गये। लगातार हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही को कल गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। हालांकि बीजेपी विधायक सदन में अभी भी धरने पर बैठे हैं। इस बीच रात को बीजेपी के विधायकों के लिए खाना लाया गया। फिर विधायकों को मार्शल द्वारा बाहर किया गया।
Highlights
सदन में धरने पर बैठे बीजेपी विधायकों से मिलने प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे। यहां भाजपा नेता एवं नेता प्रतिपक्ष ने अपनी मांग को उनके सामने रखी। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नियम की बात कहते हुए कहा कि उनके जवाब को लेकर पहले विधानसभा के अध्यक्ष से बात करेंगे। उसके बाद ही सदन के अंदर कोई जवाब देंगे। हालांकि उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दिया।
सदन में बीजेपी विधायकों का धरना
सदन में धरना को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बीजेपी के विधायकों ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों एवं अपने घोषणा पत्र के सारे वादे का सदन में स्पष्ट जवाब नहीं देंगे, तब तक भाजपा विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को झारखंड के सभी विषयों जिसमें पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, एएनएम जीएनएम, होमगार्ड, पंचायत सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, जेएसएलपीएस, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, बीआरपी सीआरपी एवं सभी समस्त अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, जेएसएससी घोटाला, जेपीएससी घोटाला आदि सभी विषयों पर मुख्यमंत्री को सदन के अंदर जवाब देना होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि सत्र के अंतिम दिन बोलकर चले जाएंगे तो अंतिम सत्र के कारण जनता को इन सभी विषयों पर जवाब नहीं मिल सकेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इन सभी विषयों पर जवाब नहीं देंगे, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं जाएगा। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक सदन में मौजूद है, जबकि सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है।