भोजपुर: समान काम का समान वेतन, बकाया वेतन भुगतान, मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल अटेंडेंस के आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर आवासीय सुविधा, कार्य स्थल पर शौचालय, बिजली, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी आदि...
भोजपुर: समान काम का समान वेतन, बकाया वेतन भुगतान, मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल अटेंडेंस के आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर आवासीय सुविधा, कार्य स्थल पर शौचालय, बिजली, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी आदि मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति भोजपुर के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत ANM, GNM, CHO, सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष विनोद यादव, सुमन कुमारी, आर्यन कुमार के नेतृत्व में विशाल रैली जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंचकर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने की। सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सुबेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अल्प वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन भी मयस्सर नहीं होता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर ज्यादातर महिलाएं ही काम करती है, जहां आवासीय सुविधा, शौचालय, बिजली, स्वच्छ पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। चार पांच माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, बावजूद इसके राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मोबाइल एप से डिजिटल अटेंडेंस बनाने का अव्यवहारिक तथा अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया गया है। सभा को सुबेश सिंह, जिला मंत्री रामाकांत सिन्हा, सुमन कुमारी, राजीव रंजन, पंकज कुमार, आर्यन कुमार, धनंजय कुमार, प्रीतम कुमार आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- Budget बिहार और देश के हित में है, पूर्णिया विधायक ने….
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
BHOJPUR BHOJPUR BHOJPUR
BHOJPUR
Highlights