पटना: बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि किसानों के फसल को अच्छी मूल्य देने की योजना पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि किसानों के उपजाए गए धान गेंहू सरकार अच्छे दाम में खरीदे जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो। उन्होंने बताया कि बिहार में एसएफसी को चावल मुहैया कराने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य के पैक्स की मांग पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग पैक्स के माध्यम से किसानों से धान खरीद कर चावल बना कर फिर गोदामों में भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि देश में पहले श्वेत क्रांति हुई थी और अब सरकार नीली क्रांति लाने जा रही है। जब नीली क्रांति धरातल पर आ जाएगा तब फिर मीठी क्रांति लाया जाएगा जिसके तहत किसानों को शहद उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य है अधिक से अधिक रोजगार का अवसर उत्पन्न करना तो हम खेती के क्षेत्र में भी किसानों को प्रोत्साहन दे रहे हैं ताकि उनकी अच्छी आमदनी हो और किसान खेती की तरफ ध्यान दें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Kerala Police ने गोपालगंज से युवक को किया गिरफ्तार, ये है मामला
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Prem Kumar Prem Kumar
Prem Kumar
Highlights

