किशनगंज: बिहार में शुक्रवार की अहले सुबह बिहार में धरती हिली। रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 4.5 रही जिससे कोई क्षति नहीं हुई। भूकंप का केंद्र सिक्किम के नामची में था जिसका झटका किशनगंज में महसूस किया गया। किशनगंज में सुबह करीब 06:57 बजे लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ।
मौसम विभाग की मानें तो झटके की तीव्रता 4. 5 थी जिसका केंद्र सिक्किम के नामची में था। झटकों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का झटका बिहार, सिक्किम के अलावा पडोसी देशों बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और चीन में भी महसूस किया गया। हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार, कहीं किसी तरह की क्षति नहीं हुई है, लोग सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें- CM Nitish दिल्ली के लिए रवाना, पार्टी की बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला
Earthquake
Earthquake
Highlights
















