जमुई: जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और पुत्री की हत्या कर दी फिर अपनी भी जान देने की कोशिश की। घटना जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव की है जहां ओलायत अंसारी नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम पुत्री की दुपट्टा से गला घोंट कर हत्या कर दी।
दोनों की हत्या के बाद फिर खुद के गर्दन पर भी चाकू मार कर अपनी जान देने की कोशिश की। हालांकि आरोपी पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच कुछ विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी ने अपने पति के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। फिर पति ने गुस्से में पत्नी और अपनी बेटी की हत्या दुपट्टा से गला घोंट कर दी। फिर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंच कर पुलिस ने इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले सोनो थानाध्यक्ष चंद्रदेव महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि सनकी युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी और अपना गला भी रेत कर आत्महत्या की कोशिश की। फ़िलहाल घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
यह भी पढ़ें- बिहार में इस दिन से Congress करेगी चरणबद्ध आंदोलन, अखिलेश सिंह ने कहा…
जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट
Jamui Jamui Jamui
Jamui
Highlights
















