धनबाद : जिला कांग्रेस कमेटी ने की बैठक : केंद्रीय मंत्री और धनबाद के जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण कोयलांचल में एयरपोर्ट नहीं बना है.
कहीं ना कहीं इसमें जिला प्रशासन की भी उदासीनता है जिसके कारण एयरपोर्ट की उम्मीद कोयलांचल से चली गई है.
यह बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने कही.
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हाउसिंग कॉलोनी कार्यालय में की गई है, जिसमें कांग्रेस के कई नेता उपस्थित हुए.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.
मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल होने के बाद भी कोयलांचल में एयरपोर्ट नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
इससे साफ पता चलता है कि नागरिक विमानन उड्डयन मंत्री कोयलांचल की जनता भ्रमित कर उदासीन रवैया अपनाया है.
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व नागरिक विमानन उड्डयन मंत्री ने 550 एकड़ जमीन चिन्हित करने के लिए प्रपोजल दिया.
जिसमें यहां की पूर्व उपायुक्त ने 550 एकड़ जमीन चिन्हित नहीं कर पाए,
इस वजह से कोयलांचल में एयरपोर्ट की उम्मीद जनता के लिए खत्म हो गया.
जिला प्रशासन ने 650 एकड़ जमीन की चिन्हित
वही एक बार फिर से एयरपोर्ट की उम्मीद कोयलांचल में जगी है.
जिसमें जिला प्रशासन 650 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया है.
जिला कांग्रेस कमेटी जिला प्रशासन को धन्यवाद देती है और उम्मीद करती है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द चिन्हित जमीन के कागजात नागरिक विमानन उड्डयन मंत्री को सौंप दें.
कोयलांचल में एयरपोर्ट होने से आम जनता को राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी जिला प्रशासन के वर्तमान में उपायुक्त को धन्यवाद देती है.
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.
जिला कांग्रेस कमेटी की एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली जाकर नागरिक विमानन उद्योग मंत्री को एयरपोर्ट की शुरुआत करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे.
कोयलांचल में एयरपोर्ट होने से आम जनता को राहत मिलेगी.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
बोचहां में बेबी की होगी जीत, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया दावा