Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया, कहा-नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगा…

Ranchi : 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर झारखंड पुलिस के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी ने प्रदेश में नक्सल के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की प्रशंसा भी की।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में कितनों ने कुर्बानी दी है उन्होंने आम लोगों से कहा कि इस आजादी की लाभ उठाइये अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए और देश की सेवा कीजिए। वहीं झारखंड में नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि राज्य में 90 प्रतिशत नक्सल खत्म हो चुके हैं। अब कुछ ही क्षेत्र में यह सीमित रह चुके हैं वह भी इसलिए क्योंकि उन इलाकों में घनघोर जंगल है जिसका लाभ नक्सली उठाते हैं।

Ranchi : हमारी टीम राज्य के कई हिस्सो में लगातार अभियान चला रही है

हमारी फोर्सेस, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर अभियान चला रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द इनका भी खात्मा हो जाएगा। इसके साथ ही झारखंड में साइबर फ्रॉड को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और 1930 जो हेल्पलाइन नंबर है उसे और कारगर बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं ताकि साइबर क्राइम को जड़ से खत्म किया जा सके।

विधि-व्यवस्था को कायम रखने के लिए उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय होना चाहिए और पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील रहना होगा जिसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों के लिए बहुत जल्द पुलिस जनता दरबार की भी शुरुआत की जाएगी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img