डिजीटल डेस्क : Breaking – कोलकाता निर्भया कांड पर बोले सौरभ गांगुली – घटना भयंकर थी, जनाक्रोश स्वाभाविक। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत 8 अगस्त को मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर के मामले में पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरभ गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली ने टिप्पणी की है।
शनिवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अति विशिष्ट गांगुली दंपति ने मीडिया की ओर से पूछे जाने पर संयत लहजे में पूरे मामले में अपनी टिप्पणी टुकड़ों में दी।
सौरभ ने खुलकर कहा- ‘आरजी कर अस्पताल मे मेडिकल छात्रा के साथ जो घटा, वह भयंकर घटना थी। उस पर जो जनाक्रोश दिख रहा है, वह स्वाभाविक है। यह घटना धरती पर कहीं भी होती तो लोग ऐसे ही रिएक्ट करते जैसा इस मामले में अभी लोग कर रहे हैं’।
सौरभ संग मौजूद डोना बोलीं- ‘रात हमारी है’ आंदोलन में भी जाने वाले थे हम…
कोलकाता के इसी कार्यक्रम में सौरभ गांगुली संग मौजूद उनकी पत्नी डोना गांगुली ने ही खुद आरजी कर अस्पताल प्रकरण पर बात शुरू की।
उन्होंने कहा कि आरजी कर अस्पताल की हृदयविदारक घटना को लेकर महिलाओं के लिए छात्रा रिमझिम की ओर आहूत ‘रात हमारी है’ आंदोलन में वे भी (सौरभ और डोना भी) शामिल होने का मन बना चुके थे और तैयारी भी कर ली थी कि अचानक बेटी सना की तबियत खराब हो गई।
बेटी सना को डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई और वह उल्टियां करने लगीं थीं तो सौरभ और डोना उसी की देखरेख में रात को जुटे रहे। उसी कारण उस रात वे कोलकाता की सड़कों में घटना के प्रतिवाद में उतरीं महिलाओँ के आंदोलन में भागीदारी नहीं कर पाई थीं।
भविषय में इसी मुद्दे पर ऐसा कोई आंदोलन आहूत होने पर फिर वे शामिल होंगे या नहीं, इस सवाल पर डोना तो चुप रहीं लेकिन सौरभ गांगुली ने टिप्पणी की – ‘देखा जाए…’।
सौरभ गांगुली बोले – घटना के दोषियों को कठोरतम सजा मिले, आशावादी हूं कि दोषी चिन्हिंत होंगे
इसके बाद तो पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली आरजी कर अस्पताल प्रकरण पर अपने को रोक नहीं पाए और संयमित लहजे में कुछ अहम टिप्पणी की।
कहा कि ‘वह घटना काफी भयंकर थी। इसके दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में फिर ऐसी कोई घटना ना हो सके। आशावादी हूं कि इस मामले में दोषियों को सजा अवश्य होगी। अभी सीबीआई मामले की जांच में जुटी है। आशा करता हूं कि दोषी चिन्हित होंगे और उन्हें सजा होगी।
बीते बुधवार की आधी रात इस घटना के विरोध में जिस तरह कोलकातावासी सड़कों पर उमड़े थे, वैसा घटना दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना होती, लोग इसी तरह विरोध में गर्जना करते’।
इसी क्रम में डॉक्टरों की ओर से जारी विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार पर सौरभ गांगुली ने चिंता भी जाहिर की। बोले कि इस बारे में चिकित्सकों को सोचना चाहिए क्योंकि बहुतेरे लोग चिकित्सकीय परामर्श और देखभाल पर निर्भर होते हैं एवं उन जरूरतमंद रोगियों को समय पर उपचार न मिल पाना बेहद दुखद स्थिति को जन्म देती है।

डोना गांगुली बोलीं – छात्रा को अपनी कर्मस्थली पर जांव गंवाना पड़ा, यह बहुत बड़ी बात है…
इसी क्रम में साथ मौजूद डोना गांगुली बोलीं- ‘इस घटना को लेकर लोग जो भी टिप्पणियां कर रहे हैं, वह कम है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेडिकल छात्रा को उस जगह जान गंवानी पड़ी और ऐसे जघन्य हादसे का शिकार होना पड़ा जहां वह पढ़ रही थी और चिकित्सकीय ड्यूटी पर तैनात थी। इसके लिए टिप्पणी करने को शब्द कम पड़ जाते हैं, भाषा तक नहीं सूझती’।
न्याय मांगने शनिवार को उतरे रंगमंच वाले, रविवार को बांग्ला सिने जगत वाले उतरेंगे
इसी क्रम में एक अहम जानकारी यह आई है कि आम जन के मनोरंजन के लिए रुपहले पर्दे पर फिल्म, टीवी और रंगमंच पर अभिनय करने वालों से लेकर गायन-निर्देशन, छायांकन और संपादन करने वाले भी मेडिकल छात्रा की मौत की घटना पर उद्वेलित हैं।
कोलकाता के टालीगंज इलाके में स्थित बांग्ला सिने जगत यानी टॉलीवुड से जुड़ी सभी हस्तियों ने मिलकर तय किया है कि वे रविवार को आरजी कर अस्पताल पहुंचेंगे और मूल घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों के साथ हो लेंगे और मृतका के लिए न्याय की मांग करेंगे।
बांग्ला सिने जगत शनिवार को कोलकाता शहर के गिरीश मंच से मशहूर रंगमंच-कर्मियों की ओर से आरजी कर अस्पताल के लिए विरोध पैदल मार्च निकाला जा रहा है। यह आरजी कर अस्पताल पहुंचकर मृतका के लिए न्याय मांग रहे साथी मेडिकल विद्यार्थियों को अपना समर्थन देते हुए अपनी ओर से भी घटना के संबंध में न्याय की मांग करने की तैयारी में है।

आरजी कर अस्पताल पहुंचकर मृतका के लिए अपनी नई रणनीति घोषित करेगा टॉलीवुड
टॉलीवुड की ओर से आरजी कर अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर शनिवार को अहम संदेश जारी किया गया है। इसमें राज चक्रवर्ती, शिव प्रसाद मुखोपाध्याय, सुदेष्णा राय, कौशिक गंगोपाध्याय और परमव्रत चट्टोपाध्याय ने साझे तौर पर टॉलीवुड की ओर से पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी है।
कहा है – ‘इस दुख की घड़ी में सिने जगत पूरी तरह आरीज कर अस्पतार के मेडिकल विद्यार्थी परिवार के साथ है। कल रविवार को सायं 4 बजे हम सभी टेक्नीशियन स्टूडियो पर जुटेंगे। वहीं से हम सभी सीधे आरजी कर अस्पताल को जाएंगे। सिने जगत के सभी संवेदनशील साथियों से इसमें भागीदारी करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।
टॉलीवुड सिने जगत आरजी अस्पताल की घटना की तीव्र निंदा करता है। साथ ही पूरा सिने जगत हुए अन्याय के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन पर डटे मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ है। मृत छात्रा को न्याय दिलाने और हुए अन्याय के खिलाफ आंदोलनरत मेडिकल छात्र-छात्राओं के हौसले को मजबूती देने को रविवार को पूरा सिने जगत कोलकाता की सड़कों पर उतरेगा।
टेक्नीशियन स्टूडियों से अस्पताल तक सभी सिने कलाकारों और कर्मियों के ले जाने और ले आने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। जो निजी वाहन से आ-जा सकने में समर्थ हैं, वे निजी वाहन से ही आंदोलन में शरीक होंगे।
अभी हम सिने जगत वाले आपस में पूरे मामले पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और रविवार को अस्पताल में पहुंचने के बाद टॉलीवुड की ओर से इस मामले में अपने अगले कदम की घोषणा की जाएगी’।
Highlights
