Breaking : कोलकाता निर्भया कांड – न्याय मांगने रविवार को आरजी कर अस्पताल में जुटेगा Tollywood, रविवार का फुटबॉल मुकाबला रद्द

Tollywood कोलकाता में बुधवार आधी रात को आरजी कर घटना के विरोध में प्रदर्शन करती छात्राएं।

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

डिजीटल डेस्क : Breaking कोलकाता निर्भया कांड – न्याय मांगने रविवार को आरजी कर अस्पताल में जुटेगा Tollywood, रविवार का फुटबॉल मुकाबला रद्द। कोलकाता निर्भया कांड के रूप में देश और दुनिया में छाए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्रा के साथ रेप और मर्डर की घटना के मामले पर सियासी दल भले ही अपने-अपने राजनीतिक दांव-पेंच चलते रहें लेकिन सच्चाई तो यही है कि इस मामले ने आमजन को उद्वेलित कर दिया है।

पूरे घटनाक्रम पर सियासी दलों के अपने-अपने दावे-प्रतिदावे हैं लेकिन आमजन को उससे कोई विशेष सरोकार नहीं है। आम जन मूल घटना पर सही दोषियों का खुलासा चाहता है और चाहता है कि असली दोषियों को ही सजा हो, किसी डमी या मुखौटे को नहीं।

यही कारण है कि आंदोलन निकलते समय के साथ कोलकाता से पूरे देश में और फिर पूरी दुनिया में वहां तक पहुंच गया है जहां भी भारतीय मूल के लोग रहते हैं।

आईएमए के शनिवार के देश व्यापी हड़ताल, ढाका और न्यूयार्क में हुए विरोध प्रदर्शन आदि के बीच खुद कोलकाता में ही विरोध में नए-नए विरोध के सुर लगातार उभर रहे हैं। इससे खेल और सिने जगत भी खुद को अलग नहीं रख पाया है।

मेडिकल छात्रा की मौत से आमजन में व्याप्त नाराजगी से टला डूरंड कप का अहम मैच

बीते बुधवार को घटना के विरोध में छात्रा रिमझिम सिंह के एक साधारण-सी अपील ‘रात हमारी है’ पर कोलकाता की सड़कों में बेहिसाब संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरी थीं और उनकी सुरक्षा में महिला पुलिस बल भी तैनात रही लेकिन अस्पताल में उत्पातियों के एक झुंड की ओर से तांडव मचाए जाते ही महिलाओं ने उसे तवज्जो न देकर दरकिनार किया और घरों को लौट गईं।

फिर उस पर सियासी रोटी सेंकी जानी शुरू हुई लेकिन आम जन के भीतर मूल घटना लेकर व्याप्त नाराजगी इससे कहीं ज्यादा गहरे पैठ बना चुकी थी।

आलम यह है कि फुटबॉल का मक्का कहे जाने वाले कोलकाता में डूरंड कप के लिए रविवार को मोहन बगान व ईस्ट बंगाल के बीच होने वाला अति महत्वपूर्ण मैच रद्द कर दिया गया और दोनों ही टीमों में मैच के अंक बांट दिए गए हैं।

यह फैसला आरजी कर अस्पताल वाली मूल घटना को लेकर आम जन में व्याप्त नाराजगी और लगातार विपुल तौर पर उमड़ते विरोध के ज्वार को देखते हुए लिया गया है।

न्याय मांगने शनिवार को उतरे रंगमंच वाले, रविवार को बांग्ला सिने जगत (Tollywood)  वाले उतरेंगे

इसी क्रम में एक अहम जानकारी यह आई है कि आम जन के मनोरंजन के लिए रुपहले पर्दे पर फिल्म, टीवी और रंगमंच पर अभिनय करने वालों से लेकर गायन-निर्देशन, छायांकन और संपादन करने वाले भी मेडिकल छात्रा की मौत की घटना पर उद्वेलित हैं।

कोलकाता के टालीगंज इलाके में स्थित बांग्ला सिने जगत यानी Tollywood से जुड़ी सभी हस्तियों ने मिलकर तय किया है कि वे रविवार को आरजी कर अस्पताल पहुंचेंगे और मूल घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों के साथ हो लेंगे और मृतका के लिए न्याय की मांग करेंगे।

बांग्ला सिने जगत शनिवार को कोलकाता शहर के गिरीश मंच से मशहूर रंगमंच-कर्मियों की ओर से आरजी कर अस्पताल के लिए विरोध पैदल मार्च निकाला जा रहा है। यह आरजी कर अस्पताल पहुंचकर मृतका के लिए न्याय मांग रहे साथी मेडिकल विद्यार्थियों को अपना समर्थन देते हुए अपनी ओर से भी घटना के संबंध में न्याय की मांग करने की तैयारी में है।

आरजी कर अस्पताल पहुंचकर मृतका के लिए अपनी नई रणनीति घोषित करेगा Tollywood

Tollywood की ओर से आरजी कर अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर शनिवार को अहम संदेश जारी किया गया है।

इसमें राज चक्रवर्ती, शिव प्रसाद मुखोपाध्याय, सुदेष्णा राय, कौशिक गंगोपाध्याय और परमव्रत चट्टोपाध्याय ने साझे तौर पर टॉलीवुड की ओर से पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी है।

कहा है – ‘इस दुख की घड़ी में सिने जगत (Tollywood) पूरी तरह आरीज कर अस्पतार के मेडिकल विद्यार्थी परिवार के साथ है। कल रविवार को सायं 4 बजे हम सभी टेक्नीशियन स्टूडियो पर जुटेंगे। वहीं से हम सभी सीधे आरजी कर अस्पताल को जाएंगे। सिने जगत के सभी संवेदनशील साथियों से इसमें भागीदारी करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।

Tollywood सिने जगत आरजी अस्पताल की घटना की तीव्र निंदा करता है। साथ ही पूरा सिने जगत (Tollywood) हुए अन्याय के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन पर डटे मेडिकल छात्र-छात्राओं के साथ है। मृत छात्रा को न्याय दिलाने और हुए अन्याय के खिलाफ आंदोलनरत मेडिकल छात्र-छात्राओं के हौसले को मजबूती देने को रविवार को पूरा सिने जगत कोलकाता की सड़कों पर उतरेगा।

टेक्नीशियन स्टूडियों से अस्पताल तक सभी सिने कलाकारों और कर्मियों के ले जाने और ले आने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। जो निजी वाहन से आ-जा सकने में समर्थ हैं, वे निजी वाहन से ही आंदोलन में शरीक होंगे।

अभी हम सिने जगत वाले आपस में पूरे मामले पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और रविवार को अस्पताल में पहुंचने के बाद Tollywood की ओर से इस मामले में अपने अगले कदम की घोषणा की जाएगी’।

Share with family and friends: