Breaking : धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूज डेस्क : भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। धवन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया और कहा और अपने फैसले के बारे में बताया। शिखर धवन टीम में गब्बर नाम से मशहूर रहे। वह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हुए दिखे थे, लेकिन इंजरी के कारण वह कई मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि शिखर धवन आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास को लेकर वीडियो में कोई बात नहीं कही है। श‍िखन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लि‍खा कि मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद।

शिखर ने रिटायरमेंट वीडियो में कहीं ये बातें 

श‍िखर धवन ने एक मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा कि नमस्कार सभी को, आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं। जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं, और आगे देखने पर पूरी दुन‍िया। मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना। वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा और मदन शर्मा ज‍िनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।

यह भी पढ़े : ‘बिहार की इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के बाद भी लगभग आधा सीट रिक्त’

यह भी देखें :

Share with family and friends: