Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

4 साल पहले Miss Call से हुआ प्यार, प्रेमी संग मिलकर पति की कराई हत्या, गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक खबर है। चार साल पहले मिस कॉल से प्यार हुआ और फिर प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या करा दी। पति के मौत के बाद तीन बच्चे की मां प्रेमी संग शादी रचाने वाली थी। पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी को तीन लाख रुपए दिए। अब जेल की हवा खाएगी। आफताब आलम हत्याकांड का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा कर लिया है। हत्या में शामिल उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी घटना के दिन ही गिरफ्तार हुआ था।

गिरफ्तार आफताब की पत्नी नाजिनी खातून ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 10वर्ष पहले हुआ थी। शादी के बाद से वह तीन- तीन चार-चार वर्ष तक बाहर रहता था। दो तीन माह के लिए आता था कर फिर बाहर चला जाता था। इसी बीच चार वर्ष पहले एक नंबर से मिस कॉल आया और फिर फोन पर बात होने लगी। फोन से बात बढ़कर लिविंग रिलेशन तक आ गई। पति के बाहर जाने के बाद ज्यादातर मैके रहती थी तो कोई रोक टोक नहीं था, सब कुछ ठीक चल रहा था। बात इतनी आगे बढ़ी कि हम दोनों शादी करने वाले थे। इसी बीच मेरा पति तीन माह पहले विदेश से घर आ गया, तो मुझे मैके से बुला ससुराल ले आया। हर बार की तरह हमने सोचा कि वह जल्दी ही विदेश चला जाएगा, लेकिन इस बार ज्यादा दिन रह गया। हम दोनों की फोन पर तो बात हो जाती थी, पर मिल नहीं पा रहे थे।

अफताब की पत्नी ने बताया कि इसी बीच फोन पर ही बातकर घटना से एक माह पहले हम घर से भागकर चिरैया अपने किसी रिश्तेदार के घर आए जहा प्रेमी रोहित भी आया। वहा हम दोनों ने शादी की बात की। इसी बीच हुआ कि पहले आफताब को रास्ते से हटाया जाए फिर शादी किया जाएगा। जिसके बाद हम वहां से अगले दिन घर वापस आ गए। घटना से 20 रोज पहले प्लान कर रोहित ने फोन कर बताया। उसके बाद पुलिस के पकड़ में न आए इसलिए फोन करना बंद कर दिया। रोहित पूरे प्लानिंग के साथ चार अगस्त की शाम अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसे फोन कर बुलाया। अपने-अपने स्कॉर्पियो से उसे लेकर घूमने निकले। इसी बीच उसे घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा बैंक टोला में चाकू गोदकर और ईंट से कूचकर आफताब की हत्या कर दिया। इस बीच ग्रामीण जमा हो गए तो रोहित का सभी दोस्त भाग गए पर रोहित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीण उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पति के मौत के बाद फिर हम अपने मैके चले आए। पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी को दिया तीन लाख रुपए दिया था। नाजिनी ने पुलिस को बताया कि वह पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी रोहित को तीन लाख रुपए के आभूषण दिए थे।

यह भी देखें :

पति के मौत के बाद प्रेमी से रचाती शादी

नाजिनी ने बताया कि पूरा फूल प्रूफ प्लानिंग था कि पति के हत्या के बाद रोहित से शादी कर नेपाल चली जाती लेकिन घटना के दिन ही रोहित पकड़ा गया। जिसकी वजह से प्लान बीच में ही लटक गया। घटना के बाद एसपी ने एसआईटी का गठन किया था। सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने मेरे नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर हत्याकांड का खुलासा करने का जिम्मा दिया था। जब अनुसंधान शुरू हुआ और टेक्निकल जांच किया गया तो घूम कर घटना की आंच आफताब की पत्नी नाजिनी पर आया। जब उसे उठाकर पूछताछ किया तो घटना से पूरा पर्दा हटा घटना का खुलासा हो गया। छापेमारी टीम में मेरे अलावा घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़े : किराना दुकान की आड़ में चलता था गांजा की तस्करी

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe