Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि धुर्वा में भाजपा का एक समारोह आयोजित है, लगता था कि यह आयोजन कोई राजनीतिक संदेश के लिए होगा, लेकिन लगता है कि भारतीय जनता पार्टी अब राजनीतिक तौर पर हमसे मुकाबले के लिए तैयार नहीं है।
समाज को बांट कर राजनीति को प्रदूषित कर रही भाजपा का चरित्र पोलिटिकल इशू की नहीं। जो पार्टी और सरकार सर्वोच्च न्यायालय मान चुकी है जासूसी करवाते हैं पैग़ासस के द्वारा। असम के मुख्यमंत्री यहां आते हैं क्या वहां की पुलिस यहां के राज्य के पुलिस के संपर्क में नहीं रहती। उनके रुट के बारे में नहीं पूछती।
Breaking : बीजेपी ने मिला क्या शुरू किया तो हमने बताया क्या-क्या नहीं मिला शुरु किया
आगे उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा को हर आदमी में भूत दिखता है। बीजेपी ने मिला क्या शुरू किया तो हमने बताया क्या-क्या नहीं मिला। राज्य की दशा और दिशा झामुमो में है वो किसी में नहीं। बीजेपी के साजिश के तहत ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने को 5 महीना जेल में रहना पड़ा।
ये भी पढ़ें- Breaking : मिथिलेश ठाकुर ने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का प्रभार ग्रहण किया
पर जब इस मामले का जांच हुई तो उच्चतम न्यायालय ने उनके प्रमाणिकता पर ही सवाल उठा दिया। आतंक फैलाने का काम उस एजेंसी ने किया है। हेमंत सरकार चौथी बार सरकार आपके द्वार जा रही है। आगे उन्होंने चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि चंपाई सोरेन जहां गई उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Highlights
















