पटना: बिहार में आपराधिक वारदातों को लेकर राजद राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। राजद के लगभग सभी नेता राज्य सरकार पर लगातार हमला करते रहते हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने राजद पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को अपराध के मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। 1990 के दशक में बिहार में जो जंगलराज था वह लोग आज तक नहीं भूले हैं।
उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण मिलता था जबकि आज के दिन में अपराधियों को सजा मिल रही है। नीरज बबलू ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पांच पांच विभागों पर कब्ज़ा किये हुए थे और वे काम के बजाय वसूली में लिप्त थे। अपनी सरकार में क्या हुआ ये उन्हें दिखाई नहीं देता है। ये लोग काला चश्मा लगा कर रखते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Job बनी आफत, जान जोखिम में डाल विद्यालय पहुंचते हैं शिक्षक फिर…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
RJD RJD
RJD