शराब तस्कर गुड्डू राय सात लाख 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार

ग़ोपालगंज : जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब माफिया गुड्डू साह को 7 लाख 50 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से प्रशासनिक आंकड़ो के अनुसार 13 लोगो की मौत हो गई थी और कई लोगों के आंखों के रौशनी चली गई. साथ भी कई लोग पटना पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है.

इस बड़ी घटना के बाद हरकत में आई पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया. इस दौरान जिले के कई गांव में छापेमरी कर कई हजार लीटर अंग्रेजी देशी शराब बरामद की. वही कई शराब माफ़ियाओ के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दी.

इस संदर्भ में जिला समाहरणालय सभागार में डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले चार दिनों में 150 शराब बनाने वाले और बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 45 शराब का सेवन करने वालो को गिरफ्तार किया गया है. इसके आलावे 1 हजार 346 लीटर शराब बरामद किया गया है.

वही पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि शराब कांड मामले का उदभेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईएटी का गठन किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के उद्भेदन में जुट गई है और जल्द ही अन्य सर्गनाओ को गिरफ्तार किया जाएगा. मद्यनिषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए अभियान जारी रहेगा.

रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

जहरीली शराब ने फिर से ढाया समस्तीपुर में कहर, दो की मौत

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img