Highlights
रांची : पारा शिक्षकों को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि बिहार मॉडल पर पारा शिक्षकों के समायोजन पर सहमति बन गयी है. छठ पूजा के बाद पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेता सिंटू सिंह ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का स्वागत है.
आपको बता दें कि बिहार मॉडल क्या है
*टेट पास पारा शिक्षकों को बिना किसी परीक्षा के मिलेगा वेतनमान
*जो पारा शिक्षक टेट पास नहीं हैं उनकी दक्षता परीक्षा होगी
*पास मार्क्स एससी एसटी के लिए 40 और जनरल के लिए 45 होगा
*परीक्षा का अवसर तीन बार दिया जाएगा
*परीक्षा पास करने पर वेतनमान और स्थाईकरण का रास्ता साफ हो जाएगा
*5200 से 20000 तक का वेतनमान मिलेगा
*अनट्रेड पारा शिक्षक दक्षता परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल
*ट्रेंड होने के बाद ही परीक्षा की अहर्ता रख पाएंगे
*अनुमान के मुताबिक 2500 की संख्या में पारा शिक्षक अनट्रेंड हैं
*राज्यभर में पारा शिक्षकों की संख्या करीब 62000 है
आपको बात दे कि 11000 पारा शिक्षक टेट पास हैं जबकि 49000 पारा शिक्षक प्रशिक्षित हैं.
रिपोर्ट : शाहनवाज़
जारी रहेगा पारा शिक्षकों का संघर्ष, वेतनमान से कम पर समझौता नहीं