Nitish की सफाई का सच: आखिर क्यों बार बार कहना पड़ रहा है कि…

Nitish मंजेश कुमार

पटना: देश की राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक अलग पहचान है। नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। वे वर्ष 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। लेकिन नीतीश कुमार के बारे में अब कहा जाता है कि वे कब किस करवट जा बैठेंगे इसका कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 में एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहते हुए बिहार में सरकार बनाया था और अब तक वे एनडीए से नाता तोड़ कर राजद के साथ दो बार सरकार बना चुके हैं।

वर्ष 2024 में एक बार फिर एनडीए के साथ गठबंधन के बाद नीतीश कुमार कई बार खुले तौर पर कहते हुए दिखे हैं कि उनसे गलती हो गई थी लेकिन अब वे इधर उधर कहीं नहीं जायेंगे। वे अब एनडीए के साथ ही रहेंगे।

2005 में बने थे सीएम
नीतीश कुमार ने पहली बार 2005 में सत्ता संभालने के बाद कहा था कि बिहार में सुशासन की सरकार होगी। वे जदयू के गठन के बाद से ही भाजपा के साथ गठबंधन में रहे। 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सीएम नीतीश भाजपा से अलग हो गए थे और जदयू लोकसभा चुनाव अकेले लड़ी थी। लोकसभा चुनाव में पार्टी की शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मई 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे कर जीतनराम मांझी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया था और फिर 2015 में खुद सीएम की कुर्सी पर बैठ गए।

मोदी का किया था विरोध
2014 में नरेंद्र मोदी के विरोध में नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन किया था और 2015 में विधानसभा चुनाव भी राजद के साथ ही लड़ा था। विधानसभा चुनाव में राजद-जदयू की गठबंधन की सरकार बनी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बने थे। अचानक 2017 में नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन तोड़ कर एक बार फिर से भाजपा के साथ गठबंधन में आ गए और 2019 का लोकसभा चुनाव और 2020 का विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन में रह कर लड़ा।

2022 में फिर गए राजद के साथ
वर्ष 2022 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए का साथ छोड़ कर राजद के साथ गठबंधन कर लिया और तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद मिला। दूसरी बार राजद के साथ गठबंधन में नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय दिखे और एक बार फिर वे नरेंद्र मोदी की सरकार को हराने के लिए देश भर के विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में भी जुटे। उन्होंने पटना से दिल्ली, चेन्नई बैंगलोर तक विपक्षी पार्टियों की बैठक की और उन्होंने घोषणा कर दी थी कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।

2024 लोकसभा चुनाव से पहले आ गए एनडीए में
2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजद के साथ नाता तोड़ कर एनडीए के साथ भर में सरकार बनाई और लोकसभा चुनाव भी एनडीए के साथ ही लड़ा। एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव में जदयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की। अंतिम बार एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई बार खुले मंच से कहा था कि उन्होंने दो बार गलती कर दी और इधर उधर चले गए लेकिन वह गलती अब नहीं होगी।

वे आजीवन एनडीए के साथ ही रहेंगे। शुक्रवार को भी नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ खुले मंच से कहा कि उन्होंने दो बार गलती कर दी थी लेकिन अब वे गलती नहीं करेंगे। वे अब आजीवन एनडीए के साथ ही रहेंगे। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत और जदयू के कमबैक के बाद नीतीश कुमार की राजनीतिक स्थिति मजबूत हो गई।

लोकसभा चुनाव बाद भी हुई थी चर्चा तेज
लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ ही महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार को एक से एक प्रलोभन देकर सरकार गठन का निमंत्रण दिया था। उस वक्त पूरे देश की नजर नीतीश कुमार पर आ कर ठहर गई थी कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही रहेंगे या फिर महागठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे। लेकिन नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही खुलेआम कहना शुरू कर दिया था कि उन्होंने पहले जो गलती कर दी वह हो गया लेकिन अब वे इधर उधर कहीं नहीं जायेंगे।

अब कहीं नहीं जायेंगे, एनडीए में ही रहेंगे
वे अब एनडीए में ही रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश का विकास होगा। वहीं भाजपा ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

विगत दिनों सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए जब बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे उसके बाद एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई थी कि शायद एक बार फिर से खिचड़ी पक रही है। लेकिन जे पी नड्डा के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि वे अब कहीं नहीं जाने वाले हैं बल्कि वे एनडीए में ही रहेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Environment को लेकर हमारी सरकार पहले से है सजग

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Nitish Nitish Nitish Nitish Nitish Nitish Nitish Nitish Nitish

Nitish

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53