Highlights
Ranchi : आखिर कब जाकर रुकेगा ये मौत का सिलसिला। सरकारी नौकरी की चाहत में एक के बाद एक अभ्यर्थी अपनी जान गंवा रहे हैं। उत्पाद सिपाही बहाली में अबतक दर्जनभर से भी ज्यादा मौते हो चुकी है पर मौत का ये आंकड़ा दिनपर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ये रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है।
Ranchi : सिपाही बहाली में दौड़ के दौरान एक और अभ्यर्थी की मौत
इसी बीच खबर आ रही है कि उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ के दौरान एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई। राजधानी रांची के चान्हों की रहने वाली आरती केरकेट्टा की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही वह दौड़ के दौरान बेहोश हो गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान अभ्यर्थी ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Lohardaga में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका…
उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली दौड़ के दौरान अबतक दर्जनभर से ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। धीरे-धीरे ये आंकड़ा और भी बड़ा होता जा रहा है। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये मौतें हो कैसे रही है। इन सबमें सरकार भी नदारद दिख रही है। सरकार के तरफ से भी मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है।
10 सितंबर से बहाली प्रक्रिया फिर से शुरु होते ही एक और मौत
हालांकि उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली दौड़ के दौरान हो रही मौत के बीच सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर कुछ दिनों के लिए बहाली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। 10 सितंबर से विभाग के द्वारा फिर से बहाली की प्रक्रिया को शुरु किया गया। इस बार कई सुविधाएं व साधनों के बावजूद भी अभ्यर्थियों की मौत रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से भाकपा माले के नेताओं ने की अहम मुलाकात…
अभी तक अभ्यर्तियों के मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है कि आखिर इनकी मौत कैसे हो रही है। इन सबके बाद अभ्यर्थियों के एक गुट में सरकारी नौकरी की चाहत खत्म होती जा रही है। दर्जनभर से भी ज्यादा अभ्यर्थियों के मौत ने राज्य के युवाओं को झकझोरकर रख दिया है।