रामगढ़. जिले में बेखौफ अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हेहल के रहने वाले कृष्ण सिंह अपनी पुत्री के साथ यूनियन बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ब्लॉक के समीप उनसे पैसे लूट लिया। घटना की सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस पीड़ित के साथ बैंक पहुंचकर अपराधी की पहचान के लिए छानबीन कर रही है।