Kolebira में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

Kolebira : कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में आपका दरवाजा खटखटा रहा है आगे आए और अपनी जरूरत की योजना को घर ले जाएं। कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के कोलेबिरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली और वकील खान,जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग,प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम,विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद,सुलभ नेल्सन डुंगडुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो और अंचलाधिकारी अनुप कच्छप मुख्य रूप से उपस्थित हुए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह 20 सूत्री सदस्य फिरोज अली ने कहा क्षेत्र की जनता को स्वावलंबी बनाना,उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना,गरीबी रेखा से दूर करना,हमारे झारखंड के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का मुख्य उद्देश्य है।

झारखंड राज्य के प्रगति के लिए हेमंत सोरेन की सरकार नित प्रतिदिन कम कर रही है।इस जनता दरबार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनका सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।हमारे झारखंड सरकार की यह उपलब्धि है की चौथी बार हमारी सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है।इस विशेष शिविर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सरकार राज्य में जब से आया है तभी से यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला एवं प्रखंड एवं पंचायत पंचायत में महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना,स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,अबुआ आवास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,हरा राशन कार्ड,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,इस तरह के अनेकों योजना चलाया जा रहा है।माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन प्रदेश की जनता के लिए सदैव चिंतित रहते हैं और उनके विकास के लिए सदैव अग्रसित रहते हैं।सभी ग्रामीणों के समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं और आगे भी ग्रामीणों का समस्या का समाधान होते रहेगा इसलिए तो कहते हैं हेमंत है तो हिम्मत है।

Kolebira : लोगों के चेहरे में मुस्कान लाना ही हमारा सरकार का लक्ष्य है

आगे उन्होंने कहा कि आपके और आपके परिवार को सशक्त और स्वावलंबी बनाना और लोगों के चेहरे में मुस्कान लाना ही हमारा सरकार का लक्ष्य है। आपका अधिकार आपका दरवाजा खटखटा रहा है आगे आए और अपनी जरूरत की योजना को घर ले जाएं। राज्य की जनता के अनुकूल विकास की योजना बनी है सरकार आपके गांव तक पहुंच रही है अधिकार आपके घर पहुंच रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड सचिव वकील खान ने कहा आने वाले 5 वर्षों में राज्य की जनता को किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह सरकार गांव देहात की सरकार है आदिवासियों और मूल वीडियो की पहचान को बरकरार रखना है। राज्य की तस्वीर एवं तकदीर बदलने के लिए जनता को सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा पिछले 20 वर्षों में हमारा राज्य हास्य पर था हमारी सरकार राज्य को आगे बढ़ाने में लगातार प्रयास कर रही है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेंब्रम, मुखिया झामुमो के केंद्रीय सदस्य 20 सूत्री सदस्य फिरोज अली,विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन डुंगडुंग,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे,सचिव वकील खान,समीर हाशमी,देवेन्द्र साहू, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img