मुजफ्फरपुर : आस्था का महापर्व छठ पूरे जिले में बेहद हर्ष उल्लास और उमंग के साथ श्रद्धालुओं ने मनाया.
वहीं मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय जेल में सजायाफ्ता कैदियों ने भी आस्था के महापर्व छठ को मनाया.
कैदियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है. इसमें कुल 102 महिला बंदी सहित 79 पुरुष कैदियों ने जेल के अंदर मौजूद घाट में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
आस्था के महापर्व छठ को लेकर के केंद्रीय जेल में बंद पासपोर्ट उल्लंघन में नाइजीरिया देश के निवासी उगवूम सिनाची उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया से उन्होंने मांग की कि उन्हें जल्द जेल से रिहाई मिले.
बता दें कि नाइजीरियाई नागरिक जो की बीते 2019 से जेल में बंद है उन्होंने भी आस्था के इस पर्व में अपनी जगह को हिंदू धर्म के इस महान पर्व में शामिल होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
बिहार और पूर्वाेत्तर उत्तर प्रदेश में मनाई जाने वाली महापर्व छठ को लेकर मुजफ्फरपुर की केंद्रीय जेल प्रशासन प्रतिवर्ष जेल के अंदर तालाब में सभी व्रती बंदी के लिए तमाम तरह की सुविधाओं को उपलब्ध करवाता है.
इसकी तैयारी कई दिन पहले से शुरू हो जाती है. इसी क्रम में इस बार भी जेल में कुल 102 महिला कैदियों के साथ-साथ 79 पुरुष कैदियों ने भी महापर्व छठ मनाया. चार दिन तक चलने वाले इस महान पर्व के सभी दिन तमाम तरह की सुविधा को जेल प्रशासन उपलब्ध करवाती है.
रिपोर्ट : विशाल