Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

गंगा नदी से दुर्लभ प्रकार का मरा हुआ मिला मगरमच्छ, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

मोकामा : मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में गंगा नदी से दुर्लभ प्रकार का मगरमच्छ निकाला गया। पानी से मगरमच्छ को निकालते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह ग्रामीणों की नजर पानी में उपलाते मगरमच्छ पर गई। कुछ युवकों ने हिम्मत कर मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला। मगरमच्छ मरा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा स्नान करने गए लोगों को तेज दुर्गंध का अहसास हुआ। आस-पास देखने पर गंगा नदी में एक मगरमच्छ उपलाते दिखाई पड़ा। कुछ युवक गंगा नदी में कूद पड़े और मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला गया।लोगों का कहना है कि मगरमच्छ...

NEET UG Counselling 2025: तीसरे राउंड का Result जारी, AIIMS Madurai की Closing Rank 7143 तक गई

NEET UG Counselling 2025 के तीसरे राउंड में AIIMS Madurai की क्लोजिंग रैंक 7143 रही, जबकि JIPMER में 5731 रैंक तक सीट मिली। जानें सभी कैटेगरी की कटऑफ और सीट डिटेल।NEET UG Counselling 2025 रांची: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET-UG Counselling के तीसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार AIIMS Madurai की क्लोजिंग रैंक 7143 रही, जबकि साधारण मेडिकल कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को लगभग 26,000 रैंक तक सीट मिली है। सीटों में वृद्धि के कारण इस राउंड में अधिक छात्रों को मेडिकल कॉलेज आवंटित हुए हैं।Key Highlights: AIIMS Madurai में सामान्य वर्ग...

चुनावी मैदान में उतरे NDA उम्मीदवार रत्नेश सदा, ग्रामीणों ने मांगा 5 साल का हिसाब

सहरसा : सहरसा जिले के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) समर्थित जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जहां चुनावी जनता के साथ जनसंपर्क के दौरान जब रत्नेश सादा वोट मांगने गए तो जनता ने पांच वर्षों का हिसाब मांगा और कहा कि यहा सड़क बनवाना पड़ेगा। कुछ लोग कहा महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सारिता पासवान को वोट देंगे। आपको मंत्री जी इस बार वोट नहीं देंगे।जनता की बात सुनकर आगबबूला हुए रत्नेश सदा आपको बता दें कि यह बात सुनकर जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा जनता पर आगबबूला हो गए और उठकर भाग गए।...

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद मामले में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मामले में कहा है कि प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी गयी है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, तिरुपति मंदिर में लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में “बीफ टैलो”, “लार्ड” (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल उपयोग किए जाने के आरोप के बाद विवाद बढ़ गया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसमें हस्तक्षेप किया है।

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है, ‘इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू से बात की और उनसे विवरण लिया। मैंने उनसे उपलब्ध रिपोर्ट साझा करने को कहा है, ताकि इसकी जांच की जा सकें। मैं राज्य नियामकों से भी बात करूंगा और इसकी जांच करूंगा। खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मैंने रिपोर्ट मांगी है और हम इसकी जांच करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को सीएम नायडू ने आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में ‘घी’ के बजाय ‘तिरुपति प्रसादम’ के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया था। तिरूपति मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है, जो भगवान विष्णु का एक स्वरूप हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे कलियुग के संकटों और संकटों से मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए पृथ्वी पर आए थे।

सीएम नायडू के आरोप पर वाईएसआर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए आधारहीन आरोप लगाने का आरोप लगाया है।

Related Posts

Jio Agentic AI Assistant: छोटे दुकानदारों का 24×7 डिजिटल सेल्समैन ,...

• जल्द ही 10 भारतीय भाषाओं में शुरू होगा • माइक्रो एंटरप्राइज को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा • सेल्समैन का काम भी करेगा जियो एजंटिक एआईJio Agentic...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 90 पदों पर भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से 13 नवंबर तक...

नक्सलियों का संघर्ष विराम प्रस्ताव ठुकराया, अमित शाह बोले – हथियार...

गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के संघर्ष विराम प्रस्ताव को खारिज किया। कहा- हथियार डाल आत्मसमर्पण करें, 2026 तक भारत नक्सल मुक्त होगा।नई दिल्ली...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel