मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। तीन अपराधी अलग-अलग बैंकों के पासबुक एवं चेकबुक के साथ गिरफ्तार हुआ है। अरेराज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरेराज स्थित यूनियन बैंक इंडिया में एक लड़का द्वारा निकासी फार्म भरकर बैंक मैनेजर को दिया है। मैनेजर द्वारा निकासी फार्म एवं पासबुक चेक करने के उपरांत विरोध किए तो वह पासबुक फेंककर भागने लगा। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में डायल-112 एवं अरेराज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पासबुक फेंककर भाग रहे अपराधी को खदेड़कर पकड़ा गया।
आपको बता दें कि पकड़ाए अपराधी के निशानदेही पर ठगी गिरोह के सदस्य धनंजय कुमार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र से अलग-अलग बैंकों के दो चेकबुक, एक पासबुक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए धनंजय कुमार के निशानदेही पर उक्त गिरोह के सदस्य राकेश कुमार को गोविंदगंज थाना क्षेत्र से अलग-अलग बैंकों के तेरह (13) पासबुक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस संदर्भ में अरेराज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : तालाब में डूबने से तीन युवती की मौत
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट
















