Ranchi : JSSC मामले पर पहली बार बोले सीएम हेमंत-मामले की वास्तविकता का कुछ अता पता नहीं, सब कालिख पोतने में लगे हैं…

Ranchi : रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JSSC की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम में सीएम ने 200 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बैधनाथ राम, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य मौजूद रहे। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समारोह में सबसे अधिक शिक्षकों की संख्या दिख रही है।

ये भी पढ़ें- Saryu Vs Banna : अब इस मामले में सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगा दिया बड़ा आरोप… 

हमारी सरकार की ही देन है कि राज्यभर में कई सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए गए हैं। आज राज्यभर के कई बच्चे आर्थिक तंगी के वजह से प्राइवेट स्कूल नहीं जा पाते हैं। हमारा प्रयास है कि उस आर्थिक तंगी को हम जड़ से मिटाए। विभाग के द्वारा काफी मशक्कत के बाद इस नियुक्ति को इस मकाम तक पहुंचाया है।

Ranchi :  मीडिया ट्रायल चल रहा है

कुछ दिनों पहले ही उत्पाद सिपाही की बहाली हुई। कोरोना के बाद शायद यह शारीरिक दक्षता वाली पहला परीक्षा थी। बहाली की दौड़ के दौरान लगभग दर्जनभर से भी ज्यादा मौतों से मेरा मन उदास है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि झारखंड के युवा इतने कमजोर कैसे हो गए। मैने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : चोर की दाढ़ी में तिनका ! हेमंत सरकार कारगुजारी दिखा रही-बाबूलाल का तंज… 

एक हफ्ता पहले ही जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई। फिलहाल इसमें मीडिया ट्रायल चल रहा है। मामले की वास्तविकता का कुछ अता पता ही नहीं है मीडिया में लोग सरकार को कालिख पोतने में लगे हुए हैं। मैं यह बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार ने संकल्पित होकर काम किया है। इसी का परिणाम है कि हमलोग लगातार एक के बाद एक नियुक्तियां करते जा रहे हैं।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img