Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Ranchi : चोर की दाढ़ी में तिनका ! हेमंत सरकार कारगुजारी दिखा रही-बाबूलाल का तंज…

Ranchi : JSSC के द्वारा आज JSSC-CGL परीक्षा का आंसर की जारी किया गया। आंसर की जारी करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथो लेते हुए घेरा है। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट डालकर हेमंत सरकार को घेरा है।

Ranchi : चोर की दाढ़ी में तिनका ! हेमंत सरकार कारगुजारी दिखा रही-बाबूलाल का तंज...

ये भी पढ़ें- JMM अब पेपर लीक मोर्चा बन गई है, युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा-शिवराज सिंह चौहान का आरोप… 

बाबूलाल ने तंज कसते हुए कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका! JSSC-CGL परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक के पुख्ता सबूत देने के बावजूद JSSC ने हड़बड़ी में उत्तर कुंजी जारी कर दिया।

Ranchi : JSSC की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ चुकी है

अब तक इस प्रकरण में हेमंत सरकार द्वारा जिस प्रकार की कारगुजारी दिखाई जा रही है, उससे पेपर लीक के आशंकाएं और ज्यादा गहराती जा रही है। परीक्षा में लगातार हो रहे कदाचार के कारण JSSC की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ चुकी है।

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने JSSC CGL की पेपर बेच दी-अमर बाउरी का बड़ा आरोप… 

हेमंत सरकार पर लगातार पेपर लीक और सीट बेचे जाने के आरोप लग रहे हैं। इसलिए मैं मांग करता हूं कि राजनीति से इतर, छात्रों के आरोपों की निष्पक्ष जांच करके, इस संस्था की विश्वसनीयता को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास होना चाहिए।