Breaking : UP में मक्का 2225, बाजरा 2625 और ज्वार 3421 रुपये के भाव से खरीदेगी योगी सरकार

योगी कैबिनेट के मंगलवार को लिए गए फैसलों की जानकारी देते यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।

डिजीटल डेस्क : BreakingUP में मक्का 2225, बाजरा 2625 और ज्वार 3421 रुपये के भाव से खरीदेगी योगी सरकार। CM Yogi  आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरषद की लखनऊ सचिवालय में मंगलवार को ही बैठक में खेती-किसानी से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।

बैठक के एजेंडा नंबर 12 में मक्का, ज्वार और बाजरे के क्रय नीति को मंजूरी दे गई। इसके तहत फसली वर्ष 2024-25 के लिए इन तीनों ही फसलों के लिए एमएसपी तय कर दी गई है।

इसके तहत मक्का 2225, बाजरा 2625 और ज्वार 3421 रुपये प्रति क्विंटल के दर से सरकार खरीदेगी। इनके लिए 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक के लिए अवधि तय की गई है जिसमें स्थानीय मौसम के अनुसार क्रय केंद्रों की अवधि तय होगी।

ज्वार में हाईब्रिड और अन्य के लिए सरकार ने रखे अलग-अलग रेट

मंत्रिपरिषद की बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए UP के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा  कि – ‘वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ी मुश्किल से केवल गेहूं और धान की खरीद होती थी।

लेकिन विगत वर्षों में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कई जिंसों को इसमें शामिल कराया है। खरीफ 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, बाजरा और ज्वार के क्रय की नीति स्वीकार कर ली गई है।

इसके तहत मक्का की खरीद 21 जिलों के भीतर 2225 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से, बाजरे की खरीद 2625 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से और ज्वार हाईब्रिड की खरीद 3371 रुपये प्रति क्विंटल जबकि ज्वार अन्य 3421 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की जाएगी’

योगी मंत्रिपरिषद के फैसले की जानकारी देते यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
योगी मंत्रिपरिषद के फैसले की जानकारी देते यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

ज्वार की 11, मक्के की 21 और बाजरे की 32 जिलों में क्रय केंद्र खोल रही UP सरकार

इसी क्रम में UP के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि – ‘…तय नीति के मुताबिक, प्रदेश में मक्के की खरीद 21 जिलों में, बाजरा की खरीद 32 जिलों में और ज्वार की खरीद 11 जिलों में होगी।

अभी तय क्रय केंद्रों की संख्या घट-बढ़ सकती है जरूरत के हिसाब से। मक्के के लिए अभी 60 क्रय केंद्र हैं। इसी तरह 275 क्रय केंद्र बाजरा के लिए और ज्वार के लिए 70 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनकी स्थापना स्थानीय मौसम के हिसाब से होगा। 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक इन क्रय केंद्रों की अवधि होगी’।

कृषि मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि – ‘…केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई गई एमएसपी को इसमें शामिल किया गया है। मक्के पर 135 रुपये एमएसपी बढ़ाई है जबकि बाजरे पर 125 रुपये और ज्वार पर 191 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी बढ़ाई गई है।

पिछले एक दशक में केंद्री की मोदी जी की सरकार ने ज्वार और बाजरा की एमएसपी दोगुना बढ़ाई है। किसानों ने डेढ़ गुना की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2013-14 की तुलना इसे दोगुना से भी अधिक कर दिया है’।

Share with family and friends: