Sports में बड़े लक्ष्य पर जुटा UP, CM Yogi का खुलासा- हर गांव में मैदान – ओपन जिम होगा

फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Sports में बड़े लक्ष्य पर जुटा UP, CM Yogi का खुलासा- हर गांव में मैदान – ओपन जिम होगा। UP में CM Yogi आदित्यनाथ की सरकार Sports के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें वैश्विक मंच प्रदान करने को युवाओं और नई पीढ़ी को हरसंभव बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर फोकस कर रही है।

मंगलवार को लखनऊ में ओलंपिक और पैरालंपिक के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के क्रम में अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने इसका खुलासा भी किया।

CM Yogi ने कहा – ‘प्रदेश सरकार ने एक बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य को प्रारंभ किया है। इसमें प्रदेश भर में 57 हजार ग्राम पंचायतों में से हरेक का अपना खेल का मैदान हो और ओपन जिम का निर्माण भी हो।

ग्राम पंचायत स्तर पर युवक मंगल दल और महिला मंगल दल हो। हर ग्राम पंचायत में उन्हें स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहीं वॉलीबाल, कहीं फुटबॉल, कहीं क्रिकेट, कहीं पे हाकी, -अलग अलग खेलों के लिए कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है

CM Yogi : UP के 826 ब्लॉकों में 5 एकड़ में बनेंगे मिनी स्टेडियम

CM Yogi आदित्यनाथ ने Sports को लेकर अपनी और अपने सरकार की योजनाओं और जारी कामों का खुलासा करते हुए कहा कि – ‘प्रदेश के सभी 826 ब्लॉक (विकास खंड) में मिनी स्टेडियम हो – इस पर काम हो रहा है।

ब्लॉक स्तर के मिनी स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन को कम से कम 5 एकड़ की जगह मुहैया कराने को कहा गया है। साथ ही जनपद स्तर 1-1 स्टेडियम हो – इस पर भी काम हो रहा है।

साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और विश्व चैंपियनशिप के समस्त पूर्व खिलाड़ियों को भी हम प्रशिक्षक के रूप में तैनात कर सकें, इसके लिए विभाग से कहा गया है कि वे स्पेशल इंसेंटिव देकर के उन पूर्व खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में तैनात करें

‘UP में तेजी से विकसित किया गया  Sports का इनफ्रास्ट्रक्चर, अब हैं 84 स्टेडियम’

CM Yogi आदित्यनाथ खेलकूद और युवाओं के उम्दा खेल करियर को लेकर कितने गंभीर हैं, इसकी बानगी उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी सरकार की ओर से की जा रही पहल का उल्लेख करके बताया।

CM Yogi ने बताया कि – आज उत्तर प्रदेश के अंदर अगर हम स्टेडियम की बात करते हैं तो आज के दिन पर उत्तर प्रदेश के अंदर 84 स्टेडियम, 67 बहुद्देशीय हाल, 38 तरणताल, 15 सिंथेटिक हाकी स्टेडियम और 3 सिंथेटिक रनिंग ट्रैक भी मौजूद हैं।

साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 2, छात्रावास 16, अत्याधनिक जिम 47, सिंथेटिक टेनिस कोर्ट 20, और डॉरमेट्री 19, जूडो हाल 2, कुश्ती हाल 13, शूटिंग रेंज 6, इंडोर वॉलीबाल हाल 2, वेटलिफ्टिंग हाल 12, सिंथेटिक बॉस्केट बॉल कोर्ट 14 आज उत्तर प्रदेश में बनकर के तैयार हुए हैं

इसी क्रम में CM Yogi ने कहा कि – ओलंपिक में प्रतिभाग करना ही बहुत कठिन कार्य है। उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है, उसके अनुरूप अपने आप को तराशना पड़ता है। आज के समारोह में सम्मानित हुए इन खिलाड़ियों ने बहुत परिश्रम किया।

परिश्रम की जो पराकाष्ठा होती है, उसको इन्होंने छूने का काम किया और तब वह देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर जा करके इन्होंने अपना और अपने देश का झंडा गाड़ा और देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया। स्वाभाविक रूप से देश की प्रतिष्ठा बढ़ी तो उत्तर प्रदेश का निवासी है तो उत्तर प्रदेश का सम्मान स्वयं बढ़ जाएगा

लखनऊ में यूपी के खिलाड़ियों को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ में यूपी के खिलाड़ियों को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

 

देश में बदला हुआ खेल का माहौल प्रधानमंत्री मोदी की देन, इसपर डबल इंजन सरकार का फोकस

CM Yogi ने कहा – हम सब जानते हैं कि आज देश के अंदर जो खेल का माहौल बना है, उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष के अंदर जो नियोजित प्रयास हुए हैं, उसका परिणाम आज हम सबको देखने को मिल रहा है।

पूरे देश के अंदर वातावरण देखने को मिल रहा है। …याद करिए, प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया खेलो से इसका शुभारंभ किया था।

उसके बाद फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और अब तो शहर हो या गांव या विश्वविद्यालयों के स्तर पर लीग प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी हैं।

ग्रामीण खेलों के लीग आज जब प्रारंभ हुए हैं तो अलग-अलग क्षेत्र के अलग-अलग खेलों के लिए प्लेटफार्म प्राप्त हो रहा है। उन खिलाड़यों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।

लेकिन इसके लिए इनफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है। खिलाड़ी के लिए अगर इनफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, अच्छे प्रशिक्षक नहीं हैं तो फिर उसका कोई मायने नहीं।

और सरकार ने इसी पर ध्यान दिया। आज डबल इंजन की सरकार इसपर लगातार ध्यान दे रही है

इस मौके पर मंच पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज वोरा, अवनीश कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय आदि मौजूद रहे।

Share with family and friends: