Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 6 हफ्ते में मांगा जवाब

रांची. झारखंड के चर्चित सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने पंकज मिश्रा को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार को 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।फर्जी एनकाउंटर का आरोप इस मामले में सूर्या हांसदा की पत्नी और मां ने कोर्ट में याचिका दायर कर एनकाउंटर को फर्जी बताया था। उन्होंने अपनी याचिका में झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, गोड्डा और देवघर एसपी, पंकज मिश्रा सहित कुल 9...

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया NDA की सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी नाखुश हैं, उन्हें केवल 6 सीटें मिली है । मांझी ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है और भविष्य से क्षतिपूर्ति का वादा किया है । उन्होंने कहा की हर हाल में बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी । बिहार के सम्मान के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही ।सोशल मीडिया पर छलका दर्द समर्थकों को संबोधित करते हुये लिखा है कि माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर करीब 60 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे और ऊपर का हिस्सा अचानक धंस गया।Garhwa: मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान पप्पू सिंह (35 वर्ष), पिता रामकुमार सिंह, निवासी मौ पुर बाबई गांव, सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में मनवीर...

Haryana Assembly Election: कुछ घंटे पहले भाजपा के लिए कर रहे थे चुनाव प्रचार, फिर अचानक कांग्रेस में हो गए शामिल

Haryana Assembly Election: खबर हरियाणा की सियासत से आ रही है। सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। वे गुरुवार को महेंद्रगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, अशोक तंवर जींद जिले के सफीदों में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस में शामिल हो गए।

अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अनबन के बाद 2019 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। नवंबर 2021 में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। अप्रैल 2022 में वे आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए । इस साल की शुरुआत में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतत्व की प्रशंसा करते हुए भाजपा में शामिल हो गए थे।

Haryana Assembly Election: अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशोक तंवर ने आज जींद जिले के सफीदों में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। इसके कुछ घंटों बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान तंवर ने राहुल गांधी से हाथ मिलाया और भूपिंदर हुड्डा का अभिवादन किया। वहीं दोनों ने तंवर का स्वागत किया और उनकी पीठ थपथपाई।

Haryana Assembly Election से पहले बीजेपी को झटका

2009 के लोकसभा चुनाव में अशोक तंवर ने सिरसा (एससी) से इनेलो उम्मीदवार सीता राम को 35,499 वोटों से हराया था। हालांकि इसके बाद 2014 के चुनाव में उन्हें इनेलो के चरणजीत सिंह रोरी ने 1.15 लाख वोटों से हरा दिया। फिर 2019 के चुनाव में भी उन्हें भाजपा की सुनीता दुग्गल से 3 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं तंवर की कांग्रेस में वापसी से आगामी विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) से पहले हरियाणा में पार्टी की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है। वहीं यह प्रदेश में बीजेपी के लिए झटका है।

Related Posts

146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel