Patna में सोने का चेन पहनना मना है, अगर पहन लिया तो फिर…

Patna: अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और सोना पहनने के शौकीन हैं तो संभल जाइये क्योंकि पटना में सोना पहनकर चलना मना है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि जिन्होंने सोना पहनने की जहमत उठाई तो उनके सोने छिन लिये गये और पुलिस हाथ पर हाथ धड़े अपराधियों को महज पकड़ने का दंभ भरती रही। पिछले कुछ महिनों के चेन छिनने की घटनाओं पर अगर ध्यान दें तो लगभग एक दर्जन से ज्यादा चेन लूटने की घटना घटित हुई है और सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे हैं ऐसे में आप कह सकते हैं कि पटना में अब सोना पहनना मना है।

एक तरफ राज्य समेत राजधानी की पुलिस आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है तो दूसरी तरफ अपराधी बेख़ौफ़ हो कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। राज्य में लूट, हत्या, फायरिंग समेत अन्य घटनाओं में तो कमी नहीं ही हो रही दूसरी तरफ अपराधी छिनतई करने से भी बाज नहीं आते हैं। आये दिन राजधानी पटना की सड़कों पर अपराधी राह चलते लोगों से सोना का जेवर छीन ले रहे हैं।

ताजा मामला

ताजा मामला राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ के समीप की है जहां शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद लोग देखते ही रह गए और बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

महिलाओं और दिव्यांगों को भी नहीं बख्शते हैं

बीते 28 अगस्त की शाम राजधानी पटना के आलमगंज थाना इलाके के बजरंगपुरी मोहल्ला में अपने घर के समीप टहल रही एक दिव्यांग महिला से बदमाशों ने गले से सोने का चेन छीन लिया था। छिनतई की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें दिख रहा था कि एक बाइक पर तीन बदमाशों ने एक वृद्ध दिव्यांग महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया था। महिला पैरालिसिस की शिकार थी और वह वॉकर के सहारे टहल रही थी तभी बदमाशों ने उसके गले से सोने का चेन छीन लिया था। छिनतई करने वाले बदमाशों के सॉफ्ट टारगेट पर महिलाएं ही होती है।

15 दिन पहले भी महिला से हुई थी छिनतई

करीब 15 दिन पहले भी राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला से सोने का चेन छीन लिया था। छिनतई की घटना के बाद जब महिला ने शोर मचाया तो फिर आसपास के लोगों ने खदेड़ कर बदमाश को पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था। इससे पहले भी बायपास में बदमाशों ने एक महिला से सोने का चेन छीन लिया था।

लोगों ने कहा

लोगों का कहना है कि राज्य में अभी हर तरह के आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। लोगों का कहना है कि पुलिस आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की बात तो कह रही है लेकिन आपराधिक वारदात लगातार जारी है। अपराधी के मन में पुलिस का तो खौफ नहीं है लेकिन अब लोगों के मन में यह जरूर होने लगा है कि पटना में सोने का चेन पहनना मना है। अगर आपने सोने का चेन पहना तो फिर बदमाश और अपराधी उसे छीन ले जायेंगे और पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Congress प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Patna Patna Patna Patna Patna

Patna

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img