Ramgarh : दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत अवैध शराब माफिया के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम पारसौतिया में एक किराये के कमरा में अवैध तरीके से नकली/सस्ता शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कम्पनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर और रैपर लगाकर उसपर ढक्कन एवं सीलबंद कर रामगढ़ के बाजार ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है।
Ramgarh : पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
इसके साथ ही काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के क्रम में पारसौतिया गांव स्थित एलवेस्टर सीट के एक कमरा में छापेमारी किया गया।
कमरे से खुले एवं बंद कार्टून में विभिन्न कंपनियों के अँग्रेजी शराब का बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर तथा शराब सील करने वाला झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीक बरामद किया गया। पकड़ाये युवक श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा न्यू कॉलोनी बगीचा निवासी ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी अंग्रेजी शराब नकली है। सभी बोतलों को बोकारो के जैनामोड़ से सस्ता शराब एवं शराब का खाली बोलतों को अपने कमरा में लाकर रखा है।
दुर्गापूजा में शराब को खपाने की थी योजना
इन बोतलों में सस्ते शराब को मिक्स कर विभिन्न ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उसपर शराब कंपनी का रैपर तथा ढ़क्कन के उपर सील करने के बाद झारखण्ड सरकार का मुहर वाला स्टीकर लगाकर पैक करता था। इसके बाद उसे कार्टून में भरकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों पर बिक्री करता था। इस बार दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ के बाजार में बेचने की तैयारी में थे जिसके लिए भारी मात्रा में शराब को कमरे में जमा कर रहे थे।
रामगढ़ से करमजीत सिंह जग्गी की रिपोर्ट—
Highlights