Palamu Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन को कुचला, दो की मौत…

Palamu Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन को कुचला, दो की मौत...

Palamu Road Accident : पलामू में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल डाला। घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi से कई मामलों में फरार साइको किलर गिरफ्तार, कई थानों की पुलिस कर रही थी तलाश… 

Palamu Road Accident : घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

मामला छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा का बताया जा रहा है। मृत लोगों में गौतम कुमार और एतवरिया कुंअर है। मिली जानकारी के मुताबिक एतवरिया अपने बेटे सुनील सिंह और पोता गौतम कुमार के साथ जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल डाला। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : रांची के इस इलाके में शख्स का शव मिलने से मची सनसनी… 

घटनास्थल पर ही मासूम बच्चे गौतम की मौत हो गई वहीं घटना के बाद आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया पर रास्ते में ही एतवरिया ने दम तोड़ दिया। गंभीर रुप से घायल सुनील सिंह को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Share with family and friends: