Ranchi : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा घूमने से के दौरान दो गुटो में जमकर मारपीट की घटना हुई है। मामले को लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। मामला चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की बताई जा रही है। मामले को लेकर दोनों पक्ष के तरफ से गंभीर आरोप लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : एक साथ 8 घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi : पॉकेट से 72 हजार रुपए और घड़ी लूटने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक किशोरगंज के रहने वाले छात्र शुभम का कहना है कि कल रात में वह दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन स्थित दूर्गा पूजा पंडाल देखने निकला था। इसी दौरान दो बाइक पर आए कुछ लोगों ने अचानक लूट की नियत से उनपर हमला कर दिया और पॉकेट से 72 हजार रुपए और घड़ी लूट ली। उसके बाद सभी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Palamu Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन को कुचला, दो की मौत…
वहीं दूसरे पक्ष राज पांडेय का कहना है कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ पंडाल घूमने के लिए गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार कुछ लोग तेज हॉर्न बजाने लगे। युवको को हॉर्न बजाने से मना करने पर उन्होंने हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान उन्होंने हाथ से सोने की अंगूठी छीन ली। घटना के बाद दोनों पक्ष के तरफ से थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।