Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 3 महिला समेत 9 घायल

बेगूसराय : बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में दोनों ही पक्ष के तीन महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव की है। बताया जा रहा है कि पांच कट्ठा जमीन को लेकर मखवा निवासी बिंदेश्वरी महतो एवं हरि महतो के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्ष के अपने-अपने दावे हैं। बिंदेश्वरी महतो का कहना है कि हरि महतो के द्वारा उसकी जमीन को धोखे से और फर्जी तरीके से अपने बहू के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया। अब जबरन कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं हरी महतो के पुत्र धीरज कुमार का कहना है कि वह अपनी ही जमीन पर घास लगाए हुए था। जब घास काटने के लिए गया तब बिंदेश्वरी महतो योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंच गया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। तत्पश्चात दोनों ही पक्षों के द्वारा जमकर मारपीट गई की गई। दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर हथियार लहराने का भी आरोप लगाया जा रहा है। तस्वीरों में भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हैं और एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ही पक्षों के द्वारा लिखित रूप से भगवानपुर थाने में आवेदन दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

बेगूसराय में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौत की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों दुर्गा स्थान स्थित रेलवे लाइन की है। मृतक युवक की पहचान पटना जिला अंतर्गत मराची थाना क्षेत्र के राजेश नगर गांव के रहने वाले अशोक महतो का पुत्र राम शंकर महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई अनीश कुमार ने बताया है कि पिछले 10 दिन से राम शंकर महतो अपने ससुराल लाखों आया हुआ था।

जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 3 महिला समेत 9 घायल
ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

उन्होंने बताया है कि ससुराल वालों के द्वारा फोन से कहा गया कि राम शंकर की मौत हो गई है। उन्होंने बताया है कि जब हम लोग यहां पहुंचे तो लाखों थाना पर इसका डेड बॉडी रखा हुआ था। और ससुराल वाले सभी लोग वहा पर मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया आरोप लगाया कि साजिश के तहत इसकी मौत हुई है। वहीं इस घटना के संबंध में लाखों थाना में पदस्थापित चौकीदार लक्ष्मी पासवान का कहना है की ट्रेन से कटकर इसकी मौत की सूचना मिली थी। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी देखें :

खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत

वहीं बेगूसराय में खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की है। मृतक किसान की पहचान परना गांव के रहने वाले मुन्नीलाल साहनी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मुन्नीलाल साहनी अपने खेत पर काम कर रहा था। काम करने के दौरान ही करंट लग गया। करंट लगने के बाद मुन्नीलाल साहनी खेत में ही बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में लोगों ने उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 3 महिला समेत 9 घायल
खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत

मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपूरा थाना पुलिस को दी। मौके पर नीमा चांदपूरा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : बेगूसराय में फिर आग, एक घर पूरी तरह जलकर खाक

अजय सिंह की रिपोर्ट