Dhanbad : मामूली सी बात पर युवकों ने किया जमकर बवाल और मारपीट, 4 हिरासत में…

Dhanbad : मामूली बात युवकों ने किया जमकर हंगामा और मारपीट, 4 हिरासत में...

Dhanbad : धनबाद के पार्क मार्केट स्थित एम बाजार में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ की गई और कर्मियों के साथ मारपीट की घटना भी हुई जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पर स्थानीय धनबाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे हैं चार युवकों को पकड़कर थाना ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : बाबूलाल के आरोप का कल्पना ने दिया करारा जवाब कहा-शर्म की बात है… 

Dhanbad : ग्राहक का टोकन कहीं खो गया था

घटना की जानकारी देते हुए संचालक और पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया कि समान रखने के एवज़ में ग्राहक को टोकन दिया गया था। ग्राहक द्वारा टोकन प्रस्तुत नहीं किये जाने के बाद आधार कार्ड या कोई भी पहचान के कागजात की मांग की गई थी जिसे लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और कर्मियों के साथ मारपीट की।

युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

इस दौरान महिला गार्ड के साथ भी मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस चार लोगों को हिरासत में ले चुकी है। हालांकि धनबाद थाना प्रभारी ने बगैर कैमरे के सामने आए पूरे मामले पर बताया कि हीरापुर की एक महिला कुछ खरीदारी करने गई थी। महिला ने मॉल में घुसने से पहले अपना सामान बाहर काउंटर में रखा था जिसके बाद महिला को टोकन दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Breaking : नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नये चेयरमैन… 

खरीदारी करने के बाद उसके पुत्र द्वारा सामान की मांग की जाने पर दुकान संचालक ने टोकन की मांग की पर युवक के पास टोकन नहीं था। महिला ने टोकन कहीं गुम कर दिया था। टोकन खो जाने के बाद दुकान संचालक ने उसे कोई भी पहचान पत्र लेकर आने को कहा। इसके बाद युवक कुछ अन्य युवकों को साथ ले गया और दुकान में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद सभी को पकड़कर धनबाद थाना ले आया गया है और पूछताछ जारी है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—

Share with family and friends: