Simdega : दो दिनों से लापता थी महिला, खून से सनी मिली शव, जांच में जुटी पुलिस…

Simdega : दो दिनों से लापता थी महिला, कटी हुई हालत में सड़क किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस...

Simdega : सिमडेगा में रास्ता किनारे झाड़ियों में एक महिला का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई। महिला का किसी धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क किनारे में झाड़ियों में फेंक दिया गया। घटना के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्रटम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं का किया स्वागत, पेयजल का किया वितरण 

Simdega : पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृत महिला का नाम जसमती देवी बताया जा रहा है। मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पतरा टोली का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला दो दिनों से लापता थी। महिला के परिजनों के द्वारा काफी देर तक महिला को खोजा गया पर कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ें- Gumla : मामूली विवाद में पत्थर से कूचकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार… 

इसी दौरान परिजनों को खबर मिली की महिला का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। किसी ने उसकी हत्या कर दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

Share with family and friends: