Ranchi : झारखंड और महाराष्ट्र में आज चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। झारखंड में चुनाव को लेकर आज नई दिल्ली में बीजेपी की केन्द्रीय समिति की बैठक होने वाली है। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत समिति के कई सदस्य शामिल होंगे।
Breaking : प्रत्याशियों के नाम पर लग सकता है अंतिम मुहर
इसके साथ ही बैठक में झारखंड चुनाव प्रभारी सह केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक के बाद आशंका जताई जा रही है कि आगामी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकता है।