Ranchi : झारखंड में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। पार्टियों में बैठको का दौर शुरु हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है। इसी बीच आज बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक होने वाली है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : क्या आज भी होगी बारिश या खिलेगी धूप, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल…
Ranchi : शिवराज सिंह चौहान और हिमांता बिस्वा सरमा होंगे शामिल
आज सुबह 11 बजे से बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक हरमू रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बैठक में बीजेपी के चुनाव प्रभारी सह केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमांता विश्व सरमा भी शामिल होंगे। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।
रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—