आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक पर मंगलवार के सुबह हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी ना देने पर दुकान पर चढ़ खैनी दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी दुकानदार काफी करीब से दो गोली मारी गई है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद तीनों अपराधी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। अपराधियों द्वारा करीब तीन राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
जानकारी के अनुसार, जख्मी दुकानदार कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी स्व. कपूर चंद चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र राम दयाल चौधरी है। वह पेशे से दुकानदार है एवं करीब 34 वर्षो से कपिल देव चौक पर खैनी दुकान चलाते हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह कोईलवर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़े : भोजपुर में सुबह-सुबह फायरिंग, बदमाशों ने पूजा समिति के सदस्य सहित चार को मारी गोली
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

