डिजीटल डेस्क : Big Breaking – यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव, 23 को आएगा रिजल्ट। भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी चुनावों की तिथियों की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के उपचुनाव की तिथियों की जानकारी दी जबकि अयोध्या के बहुचर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान के तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है।
यूपी में इन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए उपचुनाव के लिए मतदान का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान तय कार्यक्रम के मुताबिक होना है।
फिर 23 नवंबर की सुबह तय समय पर मतगणना का काम शुरू होगा और उसी दिन परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।