Friday, July 4, 2025

Related Posts

विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया में JDU की बैठक, नेताओं ने कहा…

अररिया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी लगातार एक्टिव है और स्थानीय स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में पार्टी के आलाधिकारी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में चुनाव की तैयारियों को लेकर अररिया के एक होटल में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक में जदयू के प्रमंडलीय अधिकारी इरशाद अली, विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व मंत्री मंजर आलम, जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, जियाउल्लाह, पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू नेता शाह अहमद बबलू समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

बैठक में चुनाव के मद्देनजर पार्टी की मजबूती और स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत था। इस दौरान प्रमंडलीय पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं को कई अहम् निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोगों के बीच अपने काम को लेकर जाएँ और लोग हमें हमारे काम के बदले हमें वोट करे। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने के लिए निर्देश दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    INDIA गठबंधन में झारखंड चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर हो रही है बात, गिरिराज सिंह पर तेजस्वी ने किया…

अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट

JDU JDU JDU

JDU

Highlights