पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 20 करोड़ के फर्जीवाड़ा में ईडी की छापेमारी

रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 20 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़ा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने मंत्री के भाई, आईएएस अधिकारियों, मंत्री के निजी सचिव, इंजीनियरों और ठेकेदारों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान मास्टरमाइंड संतोष कुमार के गोसाईं टैंक रोड, जग्गी कंपाउंड, चुटिया स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई, जहां से कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए।

ईडी के सूत्रों के अनुसार, संतोष कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की शहरी जलापूर्ति योजना की राशि को फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर किया, जब वह कैशियर के रूप में कार्यरत थे। अब ईडी संतोष कुमार से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में वर्तमान कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, और प्रभात कुमार सिंह समेत 5 अधिकारियों से भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

संतोष कुमार ने रांची पुलिस को दिए गए बयान में आरोप लगाया है कि फर्जीवाड़े की राशि इन अधिकारियों तक पहुंची। इसके अलावा, ईडी कुछ ठेकेदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाने की योजना बना रही है, ताकि फर्जीवाड़े की राशि के संबंध में और जानकारी जुटाई जा सके। इस पूरे मामले ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है और इससे जुड़े सभी व्यक्तियों की जांच जारी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img