सीवान : सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में चार लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं पांच व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है उन्हें सीवान सदर अस्पताल से रेफर किया जा रहा है। इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार गांव में कैंप किए हुए हैं। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां पंचायत और अन्य गांव की है। मृतक के परिजनों के अनुसार, एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हुई है।
महाराजगंज एसडीएम अनिल कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत लग रहा है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह की रात में ही परिजनों ने अत्येष्टी कर दी। वहीं दो लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। लगातार तबियत खराब होने पर आ रहे लोगों को देखते हुए सदर अस्पताल के अलर्ट मोड़ में रखा गया है। इसके साथ ही सीवान सदर अस्पताल में सदर एसडीएम सुनील कुमार और सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं। स्थिति गंभीर को देखते हुए रेफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बृज बिहारी हत्याकांड : मुन्ना शुक्ला व मंटू तिवारी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
यह भी देखें :
रवि कुमार की रिपोर्ट