Breaking : Varanasi में नए रेल-रोड पुल का शीघ्र शिनाल्यास करेंगे PM Modi

वाराणसी में राजघाट पर बना हुआ मौजूदा मालवीय पुल

वाराणसी: BreakingVaranasi में नए रेल-रोड पुल का शीघ्र शिनाल्यास करेंगे PM Modi। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2642 करोड़ के गंगा नदी पर बनने वाले जिस नए रेल-रोड पुल की सौगात को PM नरेंद्र Modi ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूर की, वह जल्द ही साकार होने जा रहा है।

PM Modi शीघ्र ही इसका शिलान्यास करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। नया पुल राजघाट से जुड़े मालवीय पुल के उत्तर में स्थित नमो घाट से होना है। नमो घाट पर ही नए पुल के निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम होगा।

मौजूदा मालवीय पुल के समानांतर ही बनेगा नया रेल-रोड पुल

शुक्रवार को इस आशय की जानकारी खुद वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दी। कमिश्नर शर्मा ने बताया कि- ‘मालवीय पुल सन 1884 का बना है। वह पुराना हो चुका है। उसी के समानांतर नया रेल-रोड पुल बनेगा। इसमें नया यह होगा कि भारत में यह पहला पुल होगा जिस पर चार रेल लाइनें एक साथ गुजरेंगी।

रेलवे की टू लाइन को फोर लाइन किया जाएगा ताकि वाराणसी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच के 15-16 किमी की दूरी में मालगाड़ियों की स्पीड बन सके।  सुचारू परिवहन हो सके। किसी अन्य पुल में यह व्यवस्था नहीं है। साथ ही उसके ऊपर छह लेन की सड़कों वाली पुल होगी जो दोनों छोर को कनेक्ट करेगी

बाएं मौजूदा मालवीय पुल और दाएं स्वीकृत परियोजना का परिकल्पित पुल।
बाएं मौजूदा मालवीय पुल और दाएं स्वीकृत परियोजना का परिकल्पित पुल।

नए रेल-रोड पुल के चलते अभी से संवरना शुरू हुई काशी स्टेशन की काया

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वाराणसी में गंगा पर नए रेल-रोड पुल की परियोजना को स्वीकृति दिए जाने के क्रम में वाराणसी के गंगा किनारे वाले स्टेशन काशी का कायाकल्प होना भी शुरू हो गया है। इसकी भी पुष्टि कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने की है। कमिश्नर कौशल राज स्वीकृत परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में जारी गतिविधियों को भी लेकर प्रकाश डाला।

कमिश्नर ने बताया कि …काशी स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग करके वहां भी एक्स्ट्रा लाइन क्रिएट की जा रही हैं ताकि ट्रेन बहुत तेज गति से वहां आ सकें।

इसमें जितने श्रद्धालु वाराणसी आते हैं इस्टर्न इंडिया (पूर्वी भारत) से, उनके राज्यों से और पूर्वांचल के जिलों से ट्रेनों के  आवागमन की गति बढ़ पाएगी।

साथ ही जो कोयला लाती हैं ट्रेनें, वो यहां से पास होती हैं, उनका भी आवागमन तेज हो पाएगा। कुल मिलाकर इसका भी लाभ वाराणसी को मिल पाएगा

वाराणसी में गंगा नदी पर बनने वाले नए रेल-रोड पुल की जानकारी देते कमिश्नर कौशल राज शर्मा
वाराणसी में गंगा नदी पर बनने वाले नए रेल-रोड पुल की जानकारी देते कमिश्नर कौशल राज शर्मा

कमिश्नर बोले – 2-3 साल में तैयार होगा गंगा नदी के नमो घाट पर बनने वाला नया रेल-रोड पुल

स्वीकृत रेल-रोड परियोजना को लेकर वाराणसी प्रशासन भी खासा उत्साहित है। इस संबंध में जमीनी स्तर क्रियान्वयन की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस परियोजना के शिलान्यास के लिए वाराणसी और फिर नमो घाट पहुंचने के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारियां जारी हैं।

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि – …वाराणसी में गंगा नदी पर रेल-रोड ओवरब्रिज बनने के लिए भारत सरकार की कैबिनेट ने प्रस्तावित कर दिया है।

… ये पुल नमो घाट पर बनना है। लगभग ये ढाई से 3 हजार करोड़ की परियोजना है। पुल 2-3 साल में तैयार होगा तो इसका सीधा लाभ वाराणसी को मिल पाएगा।

इसका शिलान्यास शीघ्र ही प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जाएगा

Share with family and friends: