Jugsalai Vidhansabha Chunav: जुगसलाई में कौन मारेगा बाजी? मंगल कालिंदी होंगे रिटर्न या रामचंद्र सहिस तीसरी बार जाएंगे विधानसभा, जानिए

Jugsalai Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज जुगसलाई विधानसभा के बारे में जानिए…

जुगसलाई में बीजेपी और जेएमएम में मुकाबला

जुगसलाई विधानसभा सीट (Jugsalai Vidhansabha Chunav) 2005 से अब तक, पूर्वी सिंहभूम जिले में आती है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 13 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से जेएमएम और आजसू के बीच मुकाबला है।

इस बार इस सीट (Jugsalai Vidhansabha Chunav) पर जेएमएम ने अपने सिटिंग विधायक मंगल कालिंदी को टिकट दिया है, जबकि आजसू ने पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस पर भरोसा जताया है। दोनों के बीच अब तक दो बार मुकाबला हो चुका है। इसमें एक बार मंगल कालिंदी और एक बार रामचंद्र सहिस को जीत मिली है। इस सीट पर 2005 से अब तक दो बार जेएमएम और दो बार बीजेपी ने जीत हासिल की है।

Jugsalai Vidhansabha Chunav: चुनावी संभावनाएं

इस बार इस सीट पर चुनावी संभावनाओं की बात करें तो इस बार आजसू और बीजेपी साथ-साथ चुनाव लड़ रही है। 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में जेएमएम ने बाजी मार ली थी। इस चुनाव में जीएमएम प्रत्याशी को 88581 वोट मिले थे। वहीं भाजपा उम्मीदवार को 66647 मत मिले थे और आजसू उम्मीदवार को 46779 वोट मिले थे। आजसू और बीजेपी को मिले कुल मत को जोड़ लिया जाए तो जीतने वाली जेएमएम को मिले वोट से काफी ज्यादा वोट हो जाता है। हालांकि इस चुनाव में बीजेपी और आजसू 2019 में मिले अपने वोट को कितना एकजुट रख पती है, यह आने वाला समय बताएगा।

Jugsalai Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक

2005 से अब तक इस सीट पर चुनाव परिणाम की बात करें तो 2005 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने भाजपा प्रत्याशी हाराधन दास को हराया था। 2009 के विधानसभा चुनाव में आजसू के रामचंद्र सहिस ने बीजेपी प्रत्याशी राखी रॉय को हराया था। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में आजसू के रामचंद्र सहिस ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी। इस बार उन्होंने जेएमएम के मंगल कालिंदी को हराया था। हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में मंगल कालिंदी ने हार का बदला लिया और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मुचीराम बाउरी को हराया।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img