पटना : नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के PM इमरान खान को बड़े भाई बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. सिद्धू के दिए गए बयान पर बीजेपी सहित दूसरे पार्टी भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं सिद्धू के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू को ट्वीट करते हुए कहा कि इमरान खान सच में आपके भाई हैं तो उनसे कहिए ना कि सरबजीत को शहीद का दर्जा दिलवा दें, आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दें, भारत में ड्रग सप्लाई बंद कर दें और बलूचिस्तान को आजाद कर दें. उन्होंने कहा कि इतना ही काम करवा देंगे तो मैं भी इमरान खान को अपना भाई मान लूंगा.
@sherryontopp सिद्धु जी अगर @ImranKhanPTI इमरान खान सच में आपके भाई हैं तो उनसे कहिए ना कि सरबजीत को शहीद का दर्जा दिलवा दें,आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दें,भारत में ड्रग सप्लाई बंद कर दें,बलूचिस्तान को आजाद कर दें।
इतना ही काम करवा दिजिए तो मैं भी इमरान खान को अपना भाई मान लूंगा।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 20, 2021
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे. पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू का पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत हुआ. स्वागत से अभिभूत नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बताया और कहा कि उसने बहुत प्यार दिया. अब इन्हीं के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है.
पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को बड़ा भाई बताया है. उनका ये बयान वाला वीडियो वायरल हो गया है. अब सिद्धू ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी आरोप लगाना चाहे, लगा ले. मेरी न तो कोई दुकान है और ना ही रेत की खान. मेरा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज ही गुरुद्वारे में नतमस्तक होकर आया हूं. पिछली बार भी यही बात की थी. मुद्दों को भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. अगर बात का बतंगड़ बनाना है तो कोई भी बना सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के कलाकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे नुसरत फतेह अली खान हो या फिर भारत के किशोर कुमार, यह सब लोग एक-दूसरे को जोड़ने वाले हैं.
रिपोर्ट : शक्ति